New Delhi : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के दिलों में खौफ करनेवाले भारतीय तेज गेंदबाज मो. शमी (Indian fast bowler Mohd. Shami) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने मंगलवार 9 जनवरी, 2024 को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया। खेल रत्न पुरस्कार के बाद अर्जुन पुरस्कार भारत का दूसरा सबसे बड़ा खेल सम्मान है। इस दौरान राष्टÑपति ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में पुरस्कार समारोह के दौरान शमी और लंबी कूद खिलाड़ी एम श्रीशंकर सहित 26 एथलीटों को पुरस्कार सौंपे।
वनडे विश्व कप 2023 में सनसनीखेज प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शमी के नाम की सिफारिश की थी। शमी ने विश्व कप 2023 के टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में समाप्त किया, केवल सात मैचों में उन्होंने 24 विकेट लिये।
बता दें कि शमी जब अवॉर्ड ले रहे थे उस दौरान उनकी मां की नजर अपने बेटे पर ही टिकी रही, जिसका वीडियो फैंस के बीच अब काफी पसंद किया जा रहा है। पुरस्कार समारोह से पहले शमी ने कहा था – यह पुरस्कार एक सपना है, जिंदगी बीत जाती है और लोग यह पुरस्कार नहीं जीत पाते। मुझे खुशी है कि मुझे इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।