Patna। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने मंगलवार को देर शाम निर्माणाधीन राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केन्द्र (National Dolphin Research Center under construction) का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि नये राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केन्द्र (National Dolphin Research Center under construction) का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करें।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केन्द्र (National Dolphin Research Center under construction) के निर्माण के पीछे की अवधारणा है कि एक ही छत के नीचे भारत के राष्ट्रीय जलीय पशु गंगा डॉल्फिन से संबंधित सभी प्रकार के अनुसंधान किये जा सकेंगे और उनका संरक्षण हो सकेगा। यह शोध संस्थान अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त भारत के राष्ट्रीय जीव गंगा डॉल्फिन के लिये एक प्रमुख शोध केन्द्र बनेगा, जो पर्यावरण के दृष्टिकोण से भी उत्कृष्ट होगा।
सीएम ने कहा कि गंगा नदी के इस अनुसंधान केन्द्र से सटे होने से डाल्फिन के व्यवहार का अध्ययन किया जा सकेगा। राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केन्द्र का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। जब इस केन्द्र का संचालन शुरू हो जायेगा तो यह केन्द्र गंगा डॉल्फिन के संरक्षण और अध्ययन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा।