New Delhi : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) सहित आसपास के इलाकों में गुरुवार को देर तक भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में था। दोपहर के करीब 2.50 पर आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 थी। अफगानिस्तान और पाकिस्तान में झटके बहुत तेज थे और नुकसान की भी आशंका जतायी जा रही है।
दिल्ली के अलावा हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भी धरती हिली। फिलहाल भारत में कहीं से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। पाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि भूकंप लाहौर में भी आया। प्रारंभिक अनुमानों में कहा गया है कि भूकंप का केंद्र हिंदूकुश क्षेत्र में था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गयी।