Raipur। बलरामपुर जिले के कलेक्टर ने जानकारी दी है कि 14 से 16 जनवरी तक तातापानी महोत्सव मनाया जायेगा।गुरुवार को बलरामपुर जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और जिला पंचायत सीईओ ने एक संवाददाता सम्मेलन में महोत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि तातापानी महोत्सव में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) 14 जनवरी को शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं इस बार तीन दिनों तक चलने वाले महोत्सव में छत्तीसगढ़ी ,बॉलीवुड और भोजपुरी कलाकार भी अपनी अपनी प्रस्तुति देंगे। कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार ट्राइबल फैशन वाक और इंडियन गोट टैलेंट के विनर रहे मलखम की टीम प्रस्तुति देंगे।वहीं बालीवुड सिंगार उदित नारायण की प्रस्तुति होगी।
भोजपुरी एक्टर और सांसद दिनेश लाल यादव (MP Dinesh Lal Yadav) उर्फ़ निरहुआ अंतिम दिन कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे और छत्तीसगढ़ी कलाकार सुनील सोनी भी कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे। इतना ही नहीं 14 और 15 जनवरी को लेजर शो का भी आयोजन 14 और 15 जनवरी को तातापानी मंदिर परिसर में किया जाएगा। तातापानी परिसर में सुरक्षा को लेकर भुगतान इंतजाम किए गए हैं, जहां 800 पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।