Ranchi : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पद्मभूषण महेंद्र सिंह धोनी (Padma Bhushan Mahendra Singh Dhoni) को राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का न्योता मिला है। महेंद्र सिंह धोनी को आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का आमंत्रण पत्र आरएसएस के सह प्रांत कार्यवाह धनंजय सिंह द्वारा दिया गया। साथ में भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह(State Organization General Secretary Karmaveer Singh) भी उपस्थित रहे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को भी निमंत्रण पत्र मिल चुका है। बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में श्रीराम लला अयोध्या में भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में विराजेंगे।
जानकारी के अनुसार, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों को नींव की खुदाई के दौरान निकाली गयी मिट्टी भेंट की जायेगी। मिट्टी को डिब्बों में पैक किया जा रहा है। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जूट के थैले में पैक की गयी राम मंदिर की 15 मीटर की तस्वीर भेंट की जायेगी। ट्रस्ट के सदस्यों के अनुसार प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में 11 हजार से अधिक मेहमानों और आमंत्रित लोगों को यादगार उपहार देने की व्यवस्था की जा रही है। मेहमानों को प्रसाद के तौर पर राम जन्मभूमि की मिट्टी के अलावा 100 ग्राम मोतीचूर के लड्डू भी दिये जायेंगे।