Ranchi| CM Hemant Soren 22 January को 2500 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। युवाओं को नियुक्ति पत्र निजी क्षेत्र के लिए दिया जायेगा। इस कार्यक्रम का आयोजन खेलगांव(Khelgaon) स्थित टाना भगत स्टेडियम(Tana bhagat Stadium) में किया जायेगा। युवाओं को नियुक्ति पत्र अरविंद टेक्सटाइल, किशोर एक्सपोर्ट, श्री गणपति क्रिएशन, अर्बन डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड, मैट्रिक्स क्लोथिंग, वेलेंसिया अपैरल्स और ओरिएंट क्राफ्ट टेक्सटाइल कंपनियों के लिए सौंपा जायेगा। इससे पूर्व CM के निर्देश पर प्रमंडल स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन, करीब 56 हजार युवाओं को निजी क्षेत्र में ऑफर लेटर प्रदान किया गया था। सरकार की योजना के अनुसार राज्य के स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत नियोजन सुनिश्चित करना है, जिन कंपनियों में युवाओं को रोजगार दिया जा रहा, उनमें से अधिकांश कंपनियां ओरमांझी के कुल्ही में स्थित हैं।
दिसंबर 2021 में कुल्ही इंडस्ट्रियल एरिया(Kulhi Industrial Area) में कई टेक्सटाइल प्लांट्स(Textile Plants) का शुभारम्भ किया गया था। इन कंपनियों में काम करने वालों में 90 प्रतिशत महिलाएं हैं।