पटना: Bihar में महागठबंधन की सरकार में चल रहे खटपट के बीच जदयू(JDU) और राजद(RJD) में एक विवाद फिर से सामने आया है। यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Nitish Kumar) को निशाने पर लेते हुए लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्या ने लगातार तीन ट्विट(Tweet) किया, लेकिन नीतीश कुमार के कड़े तेवर के बाद कुछ घंटों में ही रोहिणी को ट्विट हटा देना पड़ा। लालू परिवार ने पार्टी(Party) के सारे नेताओं को CM Nitish Kumar के बारे में कुछ भी नहीं बोलने को कहा है।
बता दें कि, कैबिनेट(Cabinet) की बैठक खत्म होने के बाद जब CM Nitish Kumar अपने आवास पहुंचे, तो नेताओं से उन्हें रोहिणी आचार्या के पोस्ट की जानकारी मिली। नीतीश ने उन पोस्ट को देखा और तनाव भरे चेहरे के साथ किसी से फोन पर बात की। इसके बाद लालू यादव ने बेटी रोहिणी को कॉल कर उनसे पोस्ट डिलीट करने को कहा। लालू यादव ने राजद(RJD) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को भी फोन किया है। उन्होंने जगदानंद सिंह को कहा कि, वह सारे नेता को निर्देश दें कि Nitish Kumar के खिलाफ कुछ नहीं बोलना है।
यह भी बता दें कि, Rohini Acharya ने सोशल मीडिया एक्स(X) पर पहले ट्विट(Tweet) में लिखा था कि, ‘समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है, हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है।’ लेकिन इस ट्विट में किसी का नाम नहीं लिखा हुआ था, रोहिणी के दूसरे ट्विट में लिखा था कि, ‘खीज जताए क्या होगा, जब हुआ न कोई अपना योग्य। विधि का विधान कौन टाले, जब खुद की नीयत में ही हो खोट’। वहीं उनके तीसरे ट्विट में लिखा हुआ था कि, ‘अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां।’