फतेहाबाद: भट्टू इलाके में सेम की समस्या को लेकर पिछले 66 दिनों से उपतहसील कार्यालय(sub tehsil office), भट्टू के बाहर धरने पर बैठे किसानों की आखिरकार विधायक और प्रशासन ने सुध ली है। धरने पर बैठे किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए विधायक दुड़ाराम ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल(Manohar Lal Khattar) से आग्रह किया।
विधायक के आग्रह पर CM ने किसानों(Farmers) के प्रतिनिधि मंडल को 27 जनवरी को चंडीगढ़(Chandigarh) में बातचीत के लिए समय दिया गया है। बैठक में किसानों और CM Office में उच्चाधिकारियों के साथ सेम की समस्या को लेकर बातचीत होगी। इस बैठक में भट्टू इलाके के जिला के किसानों की सेम की समस्या के निदान बारे विस्तार से चर्चा की जाएगी।
CM मनोहर लाल ने भी गत दिवस जिला के गांव डूल्ट में आयोजित विशाल जनसभा(public meeting) के दौरान अपने संबोधन में कहा कि, भट्टू इलाके में सेम की समस्या को लेकर धरने पर बैठे किसानों के मामले में उन्हें स्थानीय विधायक दुड़ाराम व उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने अवगत कराया है। किसानों की इस सेम की समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो। इस बारे में आग्रह किया।