Bihar: नीतीश कुमार(Nitish Kumar) ने 9वीं बार मुख्यमंत्री(CM) पद की शपथ ली। राज्यपाल(Governor) राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर( Rajendra Arlekar) ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलावाई।
बता दें कि, नीतीश कुमार ने 11 बजे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को इस्तीफा सौंपा और साथ में 128 विधायकों का समर्थन पत्र लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे थे। नीतीश के पास BJP के 78, JDU के 45, HAM (हम) के चार और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन है। इस्तीफे के 6 घंटे बाद नीतीश कुमार ने फिर से मुख्यमंत्री(CM) पद की शपथ ली।
नीतीश के साथ अन्य 9 लोगों ने भी शपथ ग्रहण किया। भाजपा(BJP) की तरफ से दो डिप्टी सीएम समेत 3 मंत्री बनाए गए हैं। जेडीयू(JDU) के खाते में मुख्यमंत्री और 3 मंत्री आए हैं। हम(HAM) के एक एमएलए(MLA) और निर्दलीय विधायक को भी मंत्री पद मिला है।