Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने 7वीं बार ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में बच्चों से बात किया। Modi ने कहा कि, मैंने अभी बच्चों की एग्जीबिशन(exhibition) देखी, वह इतनी अच्छी थी कि मुझे 5-6 घंटे लग जाते। बच्चों से पीएम(PM) ने यह भी कहा कि आप लोग जिस जगह (भारत मंडपम, प्रगति मैदान) बैठे हुए हैं, वहां दुनिया के दिग्गज नेता चर्चा कर चुके हैं। बता दें कि, इस इवेंट(Event) में PM के साथ, देश के सभी राज्यों(states) और केंद्र शासित प्रदेशों से 2 स्टूडेंट्स और एक टीचर इस इवेंट में ऑनलाइन(online) जुड़ें हैं। करीब 3000 स्टूडेंट्स(students) इसमें शामिल हुए। इसके अलावा भी देश के 100 एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों (EMRS) के बच्चे भी इवेंट में शामिल हुए। तो आइए जानते है उन्होंने आगे क्या कहा:
नीचे से ऊपर की तरफ सही जानकारी आनी चाहिए:
उन्होंने कहा कि, ‘मेरा सिद्धांत रहा है, अच्छी सरकार चलाने के लिए आपको नीचे से ऊपर की तरफ सही जानकारी आनी चाहिए। ऊपर से नीचे की तरफ परफेक्ट गाइडेंस जानी चाहिए। अगर ये दोनों चीजें सही रही तो आप चीजों को संभाल सकते हैं’।
कोरोना के समय ताली-थाली क्यों बजवाई:
मुझसे गलती भी हो जाए तो मैं उससे सीखता हूं। कोविड(Covid) के दौरान मैने रोज TV पर देशवासियों से बात की। ताली-थाली बजाने को कहा, इससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने की सामूहिक शक्ति को जन्म देता है।
सरकार होती कौन है, गरीबी हटाएगी:
PM ने कहा, गरीबी तब हटेगी, जब गरीब सोचेगा कि गरीबी को हटाना है। मेरी कोशिश है कि उसके इस सपने को पूरा कर सकूं। मैं उसकी रोजमर्रा की परेशानियों से मुक्ति दिला देता हूं तो वह गरीब नहीं। मेरे कार्यकाल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। मेरी कोशिश है कि हम देश की शक्ति और संसाधनों पर भरोसा करें।
140Cr देशवासी मेरे साथ हैं:
140 करोड़ देशवासी मेरे साथ हैं। अगर 100Million चुनौतियां है तो ‘Billions Of Billions’ समाधान भी हैं। मैं अकेला नहीं हूं, मुझे हमेशा पता होता है कि मेरा देश और लोग सामर्थ्यवान है। हम हर चुनौती को पार कर जाएंगे।