रांची: भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी(Babulal Marandi) ने झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में सीबीआई(CBI) से जाँच करने कि मांग की है।
उन्होंने एक पत्र के माध्यम से कहा कि, विगत दिनों 2025 पदों पर नियुक्ति के लिए पूरे राज्य में 735 परीक्षा केंद्रों में झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 में प्रश्नपत्र लीक का मामला सामने आया है। जिसके बाद JSSC ने 28 जनवरी को सम्पन्न सभी पाली की परीक्षा तथा 4 फरवरी को होने वाली परीक्षा को अपरिहार्य कारण बताकर रद्द कर दिया है।
उन्होंने यह भी लिखा कि, उक्त परीक्षा में प्रदेश के लगभग 6.50 लाख परीक्षार्थीयों ने भाग लिया था। वर्षों के बाद प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को सुनहरा अवसर मिला था, लेकिन इस तरह बार-बार परीक्षा रद्द करने व प्रश्न पत्र लीक की घटना से JSSC की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा होता है, जिसका खामियाजा सभी युवाओं को भुगतना पड़ा। प्रश्न पत्र लीक मामले में प्रदेश के लगभग सभी जिलों से परीक्षार्थियों ने फोन करके मुझे सारी जानकारी से अवगत कराया। परीक्षा केन्द्रों में JSSC पोषित दलालों द्वारा प्रश्न पत्र 25-25 लाख में बेचने का आरोप है। इतना बड़ा प्रश्न पत्र लीक घोटाला JSSC अधिकारियों की सांठ-गांठ के बिना आखिर कैसे संभव हो सकता है ?
आखिर में उन्होंने कहा कि, JSSC द्वारा आयोजित परीक्षाओं में प्रश्न पत्र लीक मामले व अन्य अनियमितता की जाँच के साथ-साथ इसके अध्यक्ष नीरज सिन्हा समेत अन्य लोगों की भूमिका, संलिप्तता व इनके सम्पत्ति की जाँच सीबीआई(CBI) द्वारा कराने की अनुशंसा करने का कष्ट करेंगे।