Shimla। विधायक राजेंद्र राणा, डॉ. जनक राज और विनोद कुमार के बिजली उपकरणों संबंधी संयुक्त सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) ने कहा कि अगले वित्त वर्ष के लिए बिजली मीटर की खरीद जारी है और टेंडर हो चुके हैं। एक सप्ताह में सभी डिविजनों में बिजली के मीटर पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि बिजली की कोई चोरी नहीं हो रही है। राज्य में 17.50 लाख बिजली के मीटर ऐसे लगे हैं जिनके बिल जीरो आते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2021 के बाद राज्य में बिजली के मीटर 29 लाख हो चुके हैं और राज्य में 20 लाख परिवार हैं। स्टाफ की कमी को दूर किया जाएगा और बोर्ड में छह हजार पदों को भरा जा रहा है। आने वाले समय में आउटसोर्स व मल्टीपर्पज वर्करों की भर्तियां भी की जाएगी। कठिन भौगोलिक परिस्थिति वाले स्थानों में ट्रांसफार्मर प्राथमिकता पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 3701 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट हिमाचल को स्वीकृत किया गया था। इसके तहत स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इसकी टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
इससे पहले, राजेंद्र राणा ने कहा कि बिजली के खंभों, सर्विस वायर और मीटरों की कमी राज्यभर में है और इस कमी को कब तक पूरा किया जाएगा। उन्होंने बोर्ड में स्टाफ की कमी को भी दूर करने की मांग की। वहीं, विनोद कुमार ने सवाल किया कि उनके निर्वाचन हलके में नए कनेक्शन लेने के लिए न खंभे हैं और मीटर है और न ही सर्विस वायर है। सर्विस वायर के लिए भी उपभोक्ताओं को कहा जाता है। उधर, डॉ. जनकराज, डॉ. हंसराज और सुखराम चौधरी ने भी अनुपूरक सवाल किया।