भोपाल: भारतीय महिला टीम ने रविवार को बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप 2024 के फाइनल में थाईलैंड को 3-2 से हराकर ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता। मलेशिया के शाह आलम में खेले गये फाइनल में अनमोल खरब एक बार फिर निर्णायक मुकाबले में अपने से ऊपर रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वी को हराकर भारत को रोमांचक जीत दिलाई। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भारतीय महिला बैडमिंटन टीम को ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सोमवार को अपने शुभकामना संदेश में लिखा इतिहास रचने वाली भारत की बेटियां। भारतीय महिला बैडमिंटन टीम को एशिया चैंपियनशिप ट्रॉफी की जीत के लिए अनंत बधाई। देश की महिला खिलाड़ी वैश्विक स्तर पर विभिन्न खेलों में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं जो अविस्मरणीय और प्रशंसनीय है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए भारतीय महिला टीम को पुनः अभिनंदन एवं अशेष शुभकामनाएं।