भोपाल: प्रतिवर्ष 20 फरवरी को पूरे विश्व में विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य नस्ल, वर्ग, लिंग, धर्म, संस्कृति, भेदभाव, बेरोजगारी से जुड़ी हुई कई समस्याओं को हल करने के लिये मनाया जाता है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ‘विश्व सामाजिक न्याय दिवस’ पर शुभकामनाएं देते हुए नागरिकों से सहभागिता की अपील की है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव(Dr Mohan Yadav) ने साेशल मीडिया एक्स(X) पर ट्वीट कर लिखा न्याय, समानता एवं अधिकार सभी के लिए प्रगति का मुख्य आधार है, इसके प्रति जागरूक करता है ‘विश्व सामाजिक न्याय दिवस’ हम सभी भारतवासियों का सौभाग्य है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सभी नागरिकों को प्रगति के लिए समान अवसर और अधिकार के साथ सुलभ न्याय प्राप्त हो रहा है। आइए, सामाजिक न्याय के प्रयासों में हम सहभागी बनें।