रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बजट पेश किया। उन्होंने 1 लाख 28 हजार 900 करोड़ का बजट पेश किया है। जनकल्याणकारी योजनाओं के बजट आकार में तीन गुना वृद्धि की गई है। देखा जाए तो पिछले साल की तुलना में करीब 10% का इजाफा किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि इसमें सभी के हितों का ध्यान रखा गया है।