रांची: राजधानी के तमाड़ थाना पुलिस और सुरक्षाबलों ने ने भाकपा माओवादी के पचास हजार के ईनामी नक्सली एनेम हस्सा पूर्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली तमाड़ थाना क्षेत्र के डिमनिया बेड़ा का रहने वाला है। इसके पास से एक देशी दो नाली कट्टा और चार जिंदा गोली बरामद किया गया है।
एसएसपी चंदन सिन्हा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना मिली कि तमाड़ थाना क्षेत्र के रहरगांव एवं रंगामाटी के बीच एनएच 33 पर स्थित निर्मल होटल के बगल की चाय दुकान पर एक व्यक्ति अवैध आग्नेयास्त्र और गोली के साथ खड़ा है। सूचना के बाद तमाड़ थाना और एसएसबी 26 वीं वाहिनी सी कम्पनी बासुकोचा तमाड के पदाधिकारी एवं जवानों का एक संयुक्त छापेमारी टीम का गठन किया । टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर पहुंची। इस दौरान एक व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे, जिसे पुलिस टीम ने खदेड़कर पकड़ लिया।
एससपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि यह पूर्व में माओवादी महाराज प्रमाणिक के दस्ते में काम करता था। इनके दस्ता ने तिरुलडीह (खरसावा) थाना की गश्ती पार्टी पर घात लगाकर हमला किया गया था, जिसमें पांच पुलिसकर्मी मारे गये थे। इनके खिलाफ एनआईए की ओर से पचास हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।