भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव(Dr Mohan Yadav) एक दिवसीय प्रवास पर सिंगरौली आएंगे। मुख्यमंत्री यहां जन आभार यात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद वे एनसीएल मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री संबल योजना के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी उमेश तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ यादव भोपाल से शासकीय वायुयान से प्रस्थान कर प्रात: 10 बजे खजुराहो एयरपोर्ट आएंगे और यहां हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 10.30 बजे सतना जिले के चित्रकूट पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री चित्रकूट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से श्रीराम पथ गमन योजना के निर्माण कार्यों के शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर 12.30 बजे हेलीकाप्टर से चित्रकूट से प्रस्थान कर दोपहर 1.30 बजे सिंगरौली पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री ग्राम हर्रई से जन आभार यात्रा का शुभारंभ करेंगे और विभिन्न वर्गों और समुदायों तथा संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट करते हुए एनसीएल मैदान बैढ़न पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री यहां आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 229.55 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव कार्यक्रम में शहरी आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना तथा अन्य योजना के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर बाद 3.30 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर नव निर्मित हवाई पट्टी सिंगरौलिया पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री सिंगरौलिया से दोपहर बाद 3.55 बजे वायुयान से इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।