Jaipur। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने कहा कि सरकार द्वारा पेट्रोल तथा डीजल पर वैट में 2 प्रतिशत की कमी की गई है, साथ ही अलग- जिलों में दरों की विसंगतियां दूर होने के बाद राजस्थान अब देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां ‘एक राज्य-एक कीमत’ प्रभावी हो गई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा भी पैट्रोल तथा डीजल की कीमतों में कमी की गई है जिससे राजस्थान को डबल फायदा होगा। उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार किसान हित में लगातार ऐतिहासिक फैसले कर रही है तथा उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
शर्मा शनिवार को ओटीएस स्थित मुख्यमंत्री निवास पर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों में भारी कमी के निर्णय के लिए आयोजित मुख्यमंत्री आभार सभा में जयपुर एवं टोंक जिले के किसानों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसान के बच्चों को पेपरलीक के मामले में न्याय दिलवाने के लिए हम प्रतिबद्ध है। सरकार के गठन के एक दिन बाद ही 16 दिसंबर को पेपरलीक प्रकरण जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी द्वारा इस पर अब तक कार्रवाई करते हुए तीन महीने में 63 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने आश्वस्त किया कि पेपरलीक एवं भर्ती घोटालों के प्रति जीरो टाॅलरेंस की नीति अपनाई जाएगी तथा इन गतिविधियों में लिप्त बड़े से बड़े अपराधी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कार्यक्रमों के शिलान्यास के साथ उद्घाटन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसानों को पेयजल एवं सिंचाई जल उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार ने तीन माह में वह कर दिखाया है, जो पिछली सरकार पांच साल में नहीं कर पाई थी। उन्होंने कहा कि संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक परियोजना (ईआरसीपी), यमुना जल समझौता, देवास बांध परियोजना तृतीय एवं चतुर्थ सहित ऐसे विभिन्न फैसले सरकार द्वारा किए गए है जिससे किसान को पेयजल एवं सिंचाई के लिए जल उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि के तहत प्रथम चरण में राशि को छह हजार से बढ़ाकर आठ हजार रुपये करना तथा गेहूं के एमएसपी 2,275 रुपये पर 125 रुपये का बोनस प्रदान कर इसे 2,400 रुपये किया गया है जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो सकें।
शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार अपने संकल्प पत्र में किए गए प्रत्येक वादे को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए राज्य सरकार द्वारा तापीय और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में एक लाख 60 हजार करोड़ रुपए का एमओयू किया गया है। बिजली के क्षेत्र में हमारी सरकार क्रांतिकारी काम कर रही है और आने वाले 3-4 वर्षों में राजस्थान बिजली के मामले में आत्मनिर्भर स्टेट बन जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवा, किसान, गरीब तथा महिला सहित सभी वर्गाें के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। मोदी देश की विरासत को पुर्नस्थापित करने के लिए लगातार कार्य कर रहे है। अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा, महाकाल लोक का निर्माण, काशी विश्वनाथ काॅरीडोर निर्माण सहित विभिन्न कार्य केन्द्र सरकार द्वारा किए गए हैं जिससे देश में धार्मिक पयर्टन को बढ़ावा मिला है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को श्रीराम भगवान की मूर्ति भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यासागर महाराज एवं भगवान महावीर का पैनोरमा बनाने की घोषणा के लिए जैन समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, विधायक रामसहाय वर्मा, पूर्व मंत्री सीआर चौधरी, उप महापौर पुनीत कर्णावत सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।