रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से 25 मई से अंतरदेशीय हवाई सेवा का शुरुआत करने का एवं एक जून से यात्री ट्रेन सेवा शुरू करने का पार्टी सख्त विरोध प्रकट करता है।
झामुमो महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने रविवार को कहा कि लॉक डाउन के चौथे चरण के समाप्ति के पश्चात ही किसी भी तरह के रेल या हवाई सेवा का परिचालन का आकलन करना चाहिए था। अब जबकि सम्पूर्ण देश में मजदूर स्पेशल ट्रेनों का आवा-जाहि चल रहा है एवं सरकार के निर्णयानुसार आगामी 10 दिनों में 2600 मजदूर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। जिसमें लगभग 36 लाख से भी ज्यादा प्रवासी मजदूर अपने घर को लौटेंगे।
उन्होंने कहा कि ऐसे विषम परिस्थिति में राज्यों को विशेष तैयारी करनी पड़ेगी। केंद्र सरकार बिना राज्य सरकारों की सहमति से यदि रेल एवं हवाई परिचालन शुरू करेंगे तो राज्यों में हाहाकार की स्थिति उत्त्पन्न हो जाएगी। सामान्य रेल एवं हवाई परिचालन लॉक डाउन के चौथे चरण के समाप्ति के पश्चात तथा सम्पूर्ण देश से प्रवासी मजदूर एवं अन्य सभी लोगों के अपने मूल स्थान तक पहुंच जाने के बाद ही सामान्य परिवहन शुरू होने चाहिए।