भोपाल: आज शनिवार को शहीद दिवस है। हर साल 23 मार्च को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज ही के दिन भारत के वीर सपूत शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ गए थें। उनकी शहादत आज पूरा देश याद कर रहा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शहीद दिवस के अवसर पर भारत माता के वीर सपूतों को स्मरण करते हुए विनम्र नमन किया है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले, अप्रतिम शौर्य एवं साहस की प्रतिमूर्ति, अमर वीर सरदार भगत सिंह जी, सुखदेव जी व राजगुरु जी को शहीद दिवस पर कोटि-कोटि नमन करता हूँ। देश की आजादी को समर्पित इन अमर हुतात्माओं के बलिदान को कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं पाएगा और राष्ट्र सेवा हेतु सदैव प्रेरित रहेगा।