PALAMU । गांजा, नशीले टैबलेट एवं प्रतिबंधित सिरप बेचे जाने की गुप्त सूचना पर पलामू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कोर्ट खास गांव से करीब 26 लाख रुपए के गांजा, नशीले टैबलेट एवं प्रतिबंधित सिरप बरामद किया गया है। इस सिलसिले में पुलिस ने विष्णु सिंह (68) एवं उसकी पत्नी फुलेश्वरी देवी (64) को गिरफ्तार किया गया है। छापामारी गिरफ्तार दंपति के घर कोर्ट खास गांव में की गई, जहां से भारी मात्रा में नशीले टैबलेट, एवं सिरप बरामद किया किया। चार किलो गांजा भी बरामद किया गया। इसके अलावा छोटा तराजू, बुटखारा और 15350 रुपए बरामद किए गए।
एसपी रीशमा रमेशन ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी दी। एसपी ने बताया कि आरोपी विष्णु सिंह के खिलाफ लेस्लीगंज थाने में दो मामले दर्ज हैं। उसका पुत्र एनडीपीएस केस में फिलहाल जेल में है। इसका पुत्र उपरोक्त गोरख धंधे में शामिल रहा है और उसके जेल जाने पर उसके मां औऱ पिता ने उसके काले कारोबार को बढ़ा रखा था।
एसपी ने जानकारी दी की गिरफ्तार दंपति होलसेलर के तौर पर नशीले पदार्थों की बिक्री करता था और उसके यहां से रिटेल में बेचने वाले खरीद कर ले जाते थे। बरामद सामानों में गांजा 4 किलो 400 ग्राम, प्रतिबंधित सिरप 141 बोतल (प्रत्येक बोतल 400 एमएल की), 4590 टैबलेट, छोटा तराजू 200, 100, 20, 10, ग्राम के बाट 15350 रुपए बरामद किए गए हैं।