भोपाल: महान स्वतंत्रता संग्रामी सेनानी और भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की आज (बुधवार को) पुण्यतिथि है। 10 अप्रैल 1995 को उनका मुंबई में निधन हो गया था। मोरारजी देसाई भारत के चौथे प्रधानमंत्री थे। खास बात यह है कि वह देश के पहले गैर-कांग्रेसी नेता थे जो प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे। मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस अवसर पर उनका पुण्य स्मरण करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा विचारों और सिद्धांतों के लिए आजीवन लड़ने वाले योद्धा, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय मोरारजी देसाई जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। राष्ट्र और समाज की सेवा के लिए जो आपने अखण्ड ज्योत प्रज्ज्वलित की है, वह सदैव देशवासियों को देश की उन्नति एवं समाज के कल्याण के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित करती रहेगी।