भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने “जल संसाधन दिवस” पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों से जल की महत्ता को बताते हुए जलस्रोतों के संरक्षण का संकल्प दाेहराया है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा “अप्सु अन्तः अमृतं, अप्सु भेषजं” जल जीवनदायी है, अमृत के समान है; जल है तो वसुधा पर जीवन है। इस अमूल्य निधि का संरक्षण भी मानवता की सेवा है। हमारे वेद भी इस अमृत रूपी जल की महत्ता का बखान करते हैं। आइये, “जल संसाधन दिवस” पर जल के साथ जलस्रोतों के संरक्षण के लिए भी संकल्प करें और इस पुनीत कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाएं।