Chandigarh। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी (Chief Minister Naib Saini) राजस्थान में लगातार भाजपा प्रत्याशियों के लिए धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। शुक्रवार को भी हरियाणा के मुख्यमंत्री ने राजस्थान के बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में जनसभा में कहा है कि कांग्रेस ने हमेशा पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के लोगों को वोट बैंक के रूप में प्रयोग किया है और उन्हें अधिकारों से वंचित रखने का काम किया है। नायब सैनी (Chief Minister Naib Saini) बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के बालतोरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार कैलाश चौधरी के समर्थन में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब ओबीसी को अधिकार देने की बात आई तो कांग्रेस ने इनका अधिकार देने से रोकने का काम किया और जब मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू करने की बात आई तो उसका भी कांग्रेस ने डटकर विरोध किया। मंडल कमीशन पर 1 घंटे से ज्यादा समय तक राजीव गांधी लोकसभा में बोले और इस रिपोर्ट को रुकवाने का प्रयास करते रहे। श्री सैनी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के लोगों को ऊपर उठाने का काम किया। आज केंद्रीय मंत्रिमंडल में 27 मंत्री ओबीसी समाज से हैं जो अपने आपमें एक रिकॉर्ड है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी (Chief Minister Naib Saini) ने कहा कि हरियाणा ने पिछले दिनों सरप्लस पानी राजस्थान को देने का प्रस्ताव पास किया है। कांग्रेस इसके भी विरोध में है। कांग्रेस ने पानी नहीं देने की बात कही है। उन्होंने लोगों से सीधा सवाल किया कि क्या उन्हें पानी चाहिए और पानी चाहिए तो भाजपा को जितवाना ही होगा।