Sahibganj। झारखंड के साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के अनुमंडलीय अस्पताल के पुराने भवन के समीप एक ही परिवार के चार लोगों पर एसिड अटैक किया गया है। यह घटना बुधवार अहले सुबह करीब तीन बजे की बतायी जा रही है, जहां अर्धनिर्मित मार्केट कांप्लेक्स के छत पर सो रहे एक परिवार के चार लोगों पर एसिड फेका गया। एसिड के हमले में चारों लोग बुरी तरह से झुलस गये। आनन-फानन में सभी का प्राथमिक इलाज राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू की देखरेख में किया गया। डॉक्टर ने सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर (धनबाद) रेफर कर दिया। घायल की पहचान फुलवानो बेवा (60 ), हसीन बीवी (35), आलम शेख (25 ) और शबनम बानो (15) के रूप में हुई है।
घटना की सूचना पाकर एसडीओ कपिल कुमार, एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी और थाना प्रभारी गुलाम सरवर अस्पताल पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस पदाधिकारी ने पीड़ित परिवार का लिखित बयान भी दर्ज किया। पूछताछ में पीड़ित परिवार ने कुछ लोगों पर शक जताया। हालांकि थाना में आवेदन देने के बाद ही घटना में संलिप्त लोगों की पुष्टि हो पायेगी। एसडीपीओ ने घटनास्थल पहुंचकर घटना से जुड़ी कई साक्ष्यों का जांच की है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक पीड़ित परिवार एक छोटा सा होटल चलाता है। वह राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल के सामने नगर पंचायत द्वारा निर्मित दुकान में ही रहकर होटल चलाता है। रात में परिवार के सभी सदस्य उसी दुकान की छत पर सो रहे थे।इसी दौरान पहले से घात लगाए लोगों ने उन पर एसिड से हमला कर दिया।
एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। प्रभावित लोगों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। कुछ लोगों के नाम लिये गये हैं, जिनकी खोजबीन की जा रही है। पीड़ितों को न्याय अवश्य मिलेगा।