स्वदेश संवाददाता
हजारीबाग। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटकमसांडी के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में विश्व मलेरिया दिवस सह स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यकर्म की अधक्ष्यता वार्डन शोभा पांडे एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भूषण राणा के किया गया। सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्वास्थकर्मियों के साथ स्कूल परिसर मे रैली निकाली गई। स्वास्थ्य कैंप में कुल 110 बच्चियों का जांच किया गया। एमटीएस सुरेन्द्र कुमार के द्वारा बताया गया कि कटकमसांडी प्रखड के सभी सरकारी/गैर सरकारी विद्यालय में सीएचओ, एएनएम, बीटीटी, सहिया साथी एवं सहिया के सहयोग से विद्यालय मे जन जागरुकता कार्य कर्म किया जा रहा है। पहली बार विश्व मलेरिया दिवस 25अप्रैल 2008 में मनाया गया था। यूनिसेफ द्वारा इस दिन मनाने का उद्देश्य मलेरिया जैसे खतरनाक बीमारी को लेकर जनता का ध्यान केंद्ररित करना है। इसके साथ साथ भीबीडी से संबंधित सभी बीमारियों जैसे मलेरिया, फाईलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जेई एंड कालाजार के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। कार्यकर्म को सफल बनाने में डॉ सुभ्रांत रंजन, डॉ स्नेहा नाग, वार्डन श्रीमति शोभा पांडे, स्वास्थ्य प्रबंधक तासु प्रसाद एमटीएस सुरेन्द्र कुमार, सगणक विकास कुमार, कंप्यूटर डेटा ऑपरेटर पिंटू शर्मा,जीएनएम कविता कुमारी, एएनएम पुष्पा कुमारी, गुलशन प्रवीन, एलटी नवल किशोर शर्मा एवं अन्य शिक्षिकाओं ने सहयोग किया।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now