स्वदेश संवाददाता
बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र के आदिवासी बहुल क्षेत्र चेचकपी पंचायत में रोड नहीं होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। इस संबध में सैकड़ो ग्रामीणों ने प्रभात फेरी निकाली । जिसमें उन्होंने कहा कि रोड नहीं तो वोट नहीं। उन्होंने कहा कि आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण नहीं हो सका। जिसके कारण चेचकप्पी में ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानी होती है। इस मौके पर ग्रामीण शिबू मांझी ने कहा की प्रखंड मुख्यालय चेचकप्पी से मात्र 8 किलोमीटर है। इसके बाद भी सड़क निर्माण नहीं हो पाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति बीमार या प्रसुति महिला रहे तो उसे खटिया की सहारे ले कर जाना पड़ता है। मौके पर अर्जुन बास्के, शिबू मांझी, अशोक कुमार, मोहन साव, शिव शंकर साव समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।