RANCHI: विश्व हिन्दू परिषद झारखंड प्रान्त के सहमंत्री रंगनाथ महतो (Rangnath Mahto) ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि टाइम्स न्यूज़ नेटवर्क के नाम से गांधीनगर से एक समाचार टाइम्स आफ़ इण्डिया 30 अप्रैल 2024 दिल्ली, संस्करण में प्रकाशित हुआ है। समाचार में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के गांधीनगर के भाषण का उल्लेख किया गया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने भाषण में कहा है कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में भारत की माननीय राष्ट्रपति महोदया को आदिवासी होने के कारण आमंत्रित नहीं किया गया।
राहुल गाँधी के भाषण के ये वाक्य पूर्णतः असत्य, निराधार व भ्रामक है। रंगनाथ महतो ने कहा है कि राहुल गांधी को स्मरण कराना चाहूँगा कि महान भारत की राष्ट्रपति महोदया आदरणीया द्रौपदी मूर्मू एवं पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोनों को श्री रामजन्मभूमि मन्दिर में रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर आमन्त्रित किया गया था।
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग समाज से जुड़े हुए संत महापुरुष, गृहस्थजन और जीवन के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में यश प्राप्त करने वाले, भारत का गौरव बढ़ाने वाले सज्जनों को आमंत्रित किया गया था।
मन्दिर में सेवारत सभी श्रमिक कार्यक्रम में सम्मिलित रहे, अल्पसंख्यक समाज के कई बड़े राष्ट्रवादी उलेमा भी उपस्थित रहे, इतना ही नहीं प्राण प्रतिष्ठा पूजन विधि के समय मंदिर के गूढ़ मण्डप में अनुसूचित जाति, जनजाति व अति पिछड़ा वर्ग के गृहस्थों को पूजन करने का अवसर मिला। तीन मास पूर्व सम्पन्न हुए कार्यक्रम के बारे में तथ्यों की खोज बीन किए बिना ही, असत्य, निराधार व भ्रामक भाषण से समाज में भेद भाव व वैमनस्य पैदा कर सकता है। भाषण के ये अंश हमारे लिए गम्भीर आपत्तिजनक हैं तथा मैं इसकी घोर निंदा करता हूं।