Ranchi। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को जिला प्रशासन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करना चाहती है । इसलिए जिले के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को अपने शस्त्र एवं कारतूस विक्रेता दुकान में जमा करने के लिए निर्देश दिए गए थे । शस्त्र नहीं जमा करने पर व्यक्तिगत पत्र के माध्यम से स्पष्टिकरण की मांग की गई थी । 212 अनुज्ञप्तिधारियों को विज्ञापन छपवाकर जवाब समर्पित करने का अंतिम मौका दिया गया था ।
बार-बार नोटिस जारी करने के बावजूद शस्त्र नहीं जमा किया गया । जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा की निगरानी में पुलिस अधीक्षक ने 176 शस्त्र के लाइसेंस रद्द कर दिए । इसके अतिरिक्त स्वेच्छा से सरेंडर करने पर 38 अनुज्ञप्ति रद्द की गई है ।