स्वदेश संवाददाता
हजारीबाग : राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने देशभर में टोल दरो में बढ़ोतरी किया गया। दूध के मूल्य में 10% की वृद्धि किया गया। लोकसभा चुनाव के बाद टोल टैक्स रोड टैक्स दूध यात्री किराया में वृद्धि किया गया,इससे यात्री वाहनों,माल वाहक वाहनों का किराया बढ़ेगा, जिससे सभी तरह के नागरिकों के जन-उपयोगी समानो का मूल्य में वृद्धि होगा, महंगाई बढेगा।यह बातें कांग्रेस प्रमंडलीय हेल्थ अध्यक्ष डॉ आरसी मेहता ने अपने कार्यालय में कहा। डॉ मेहता ने कहा की दिसंबर में होने वाली विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल डीजल हवाई जहाज रेल यात्रा महंगा होगा।सभी तरह के जन उपयोगी सामानों जैसे मकान भोजन वस्त्र पढ़ने लिखने की सामग्री में वृद्धि होने की संभावना है आने वाले समय में सरकारी स्कूल चिकित्सालय बिजली फोन टेलीफोन रेल हवाई जहाज सीसीएल बीसीसीएल इत्यादि आनेको सरकारी संस्थाओं को प्राइवेटाइजेशन करने की मंशा सरकार की है आज भी अनेकों सरकारी संस्थानों में आउटसोर्सिंग ठेके प्रथा की तहत सरकारी संस्थानों में नौकरियां दी जा रही है जो बेरोजगार छात्रों के लिए दुखद है महंगाई बेरोजगारी से आम नागरिक पूर्व से निरसा है राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा किराया बढ़ाना मध्यवर्गी गरीबों को कलपाने वाला निर्णय है।