बड़कागांव।
बड़कागांव कर्णपुरा महाविद्यालय ,भूगोल विभाग के द्वारा प्रो . रंजीत प्रसाद के नेतृत्व में सत्र 2021- 24 सेमेस्टर 6 के छात्राओं को हुंडरू जलप्रपात तथा बिरसा जैविक उद्यान का भौगोलिक शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। जिसे प्राचार्य कीर्ति नाथ महतो ने शुभकामनाएं देते हुए यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यात्रा में अतिथि शिक्षक के रूप में प्रो . ललित कुमार, प्रो .पवन कुमार साथ में गए ।भौगोलिक शैक्षणिक यात्रा से छात्र-छात्राओं के मानसिक बौद्धिक विकास में सहायता मिलती है साथ ही नेतृत्व करने की क्षमता ,समूह में सहयोग की भावना विकास होता है ।इस भौगोलिक यात्रा के दौरान छात्राओं ने देखा कि जलवायु परिवर्तन के कारण हमारे पर्यावरण पर किस प्रकार का प्रभाव पड़ रहा है । हुंडरू जलप्रपात भीषण गर्मी पड़ने के कारण से पिछले कई महीनो से सूखा हुआ था ।पर्यटक आते थे और वह वापस निराश होकर लौट जाते थे ।पिछले दिनों हुई बारिश के कारण यह प्रताप में पुनः जल से भरा । जिससे इसकी खूबसूरती देखने लायक थी। इसके बाद यह से हम सभी बिरसा जैविक उद्यान गए।जहां कई तरह के जंगली पशु पक्षियों को देखने का अनुभव प्राप्त किया। सोनेलाल मोहन ने छात्र-छात्राओं का नेतृत्व किया । जिसमें प्रमोद कुमार ,प्रवेश कुमार, अभिषेक सिंह ,अफसाना परवीन ,लक्ष्मी कुमारी ,कुंदन कुमार ,मनोज कुमार , रितेश कुमार, मंजू कुमारी ,ममता कुमारी ,राधा कुमारी ,अनिका कुमारी ,वर्षा कुमारी ,सुरेंद्र कुमार, विवेक कुमार ,निरंजन कुमार, अंकित पांडे ,निरंजन सिंह, अखिलेश कुमार ,सचिन कुमार, गुड़िया कुमारी, शोभा कुमारी, गीता कुमारी ,पवन कुमार ,शीतल कुमारी ,आशिया परवीन , शिरीष परवीन , मिशाल परवीन,राजेश महतो, वासुदेव कुमार, विद्या कुमारी, चंचल कुमारी, हार्दिक कुमार ,बेबी कुमारी ,रणदीप प्रसाद ,अमन कुमार ,पिंकी कुमारी तथा पूजा कुमारी शामिल हुए।