Dhanbad: धनबाद के लॉ कॉलेज दामोदरपुर में बीते 21 जून को अमरदीप भगत की हत्या मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी एसएसपी ह्रदीप पी जनार्दनन ने अपने कार्यालय में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजन कर दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि लॉ कॉलेज के पास 21 जून को सूचना मिली कि एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी। उसकी मां की शिकायत पर एक टीम का गठन किया गया जिसका नेतृत्व सिटी एसपी अजीत कुमार ने की। टीम में डीएसपी लॉ एंड आॅर्डर अरविंद कुमार सिन्हा, धनबाद थाना प्रभारी, बैंक मोड़ थाना प्रभारी शामिल थे।
इसे भी पढ़ें : संसद में राहुल गांधी ने हिंदुओं को लेकर कह दिया कुछ ऐसा जिससे मच गया हंगामा, पीएम मोदी ने दिया करारा जवाब
इसे भी पढ़ें : झारखंड के गोड्डा की प्रेरणा हजारों युवाओं के लिए बनी प्रेरणास्रोत, प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में
जांच के दौरान सूचना मिली कि आकाश जेसी मल्लिक रोड के काली मंदिर के पास रहता है, जो इस कांड में शामिल है। उनके पास देसी कट्टा भी है। सूचना पर छापेमारी कर उसे घर से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर देसी कट्टा को भी बरामद कर लिया गया। वहीं, पूछताछ करने पर कांड में शामिल साथ चार साथियों का भी नाम बताया। पुलिस के अनुसार, आकाश से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि रात में छिनतई कर रहे थे, इस दौरान अमरदीप ने विरोध किया तो गुस्से में आकर गोली मार दी। गिरफ्तार लोगों में आकाश के अलावा संदीप मंडल, मुकेश कुमार, विष्णु कुमार सहित एक अन्य है। आरोपियों के पास से दो देसी कट्टा और एक पिस्टल बरामद किया गया है।
इसे भी पढ़ें : किन्नर समुदाय ने पर्यावरण संरक्षित करने का उठाया बीड़ा, लोगों के बीच फलदार पौधे का किया वितरण
इसे भी पढ़ें : झारखंड में तेजी से बढ़ रहा लव जिहाद और लैंड जिहाद : ऋषिनाथ शाहदेव