महेश कुमार
Daru (Hazaribagh)। झुमरा बाजार में व्यापक गंदगी और कचरे की समस्या से एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न होने की संभावना बन गई है। हालात इतनी खराब हो चुकी हैं कि बाजार आयोजक पर भी सवाल उठ रहे हैं। बाजार में जमा हुआ कूड़ा-कचरा न केवल मच्छरों के आवास का स्थान बन चुका है, बल्कि नए नए बैक्टीरिया उत्पन्न होने की संभावना भी बनी हुई है। स्थानीय लोगों की सेहत खतरे में है, स्थानीय प्रशासन को तत्काल कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। गंदगी से भरे बाजार में स्वच्छता अभियान को शुरू करने और स्थानीय लोगों को जागरूक करने की भी जरूरत है।
इसे भी पढ़ें : भोजशाला पर 2000 पन्नों की रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश, जानें क्या है रिपोर्ट में
प्रत्येक सप्ताह गुरुवार के दिन झुमरा में बाजार लगता है जिसमें भारी संख्या में स्थानीय एवं कई जिलों के किसान क्रेता, विक्रेता खरीद बिक्री करते हैं इसे लेकर बाजार प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए लोगों ने कहा की बाजार में एक शौचालय है जो वर्षों से बंद पड़ा है। हमलोगों को शौचालय के लिए दूर जाना पड़ता है वहीं बाजार में काफी भीड़ होने के कारण महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस संदर्भ में रामदेव खरिका पंचायत के मुखिया पुत्र प्रभात सिंह ने कहा कि कई बार मैने अपने निजी खर्चे से बंद पड़े शौचालय को चालु कराया और बाजार में फैले कचरे को भी साफ कराया परंतु फिर से वही स्थिति उत्पन्न हो जाती है शौचालय की साफ सफाई के लिए एक निजी व्यक्ति को रखना आवश्यक है तभी समस्या का समाधान हो सकता है।
इसे भी पढ़ें : देशभर से 200 किसान नेता पहुंचेंगे दिल्ली, राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात, जानें कब
आसपास के दुकानदारों को भी मैंने कहा कि जो भी कचरा हो उसे किनारे किसी एक स्थान पर फेके बाजार को गंदा ना करें परंतु यहां के दुकानदार भी बाजार के अंदर कचरा को जहां-तहां फेंक देते हैं। यदि दुकानदार मेरा साथ दे तो जल्द ही समस्या का निराकरण करने में सफल होंगे।