Hazaribagh। सेवा सहयोग समिति के कार्यालय परिसर में जनशक्ति सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया इस भव्य आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सेवा सहयोग समिति के अध्यक्ष सह युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा शामिल हुए दीप प्रज्वलित के साथ कार्यक्रम विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ। स्थानीय ब्लाक परिसर में कई की संख्या में उपस्थित महिला पुरुषों ने भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी प्रखंड के सभी पंचायत के वार्ड पार्षद शामिल हुए। सभी वार्ड पार्षदों ने अपना अपना क्षेत्र के विकास की नई-नई गाथा लिखी और लोगों के बीच साझा किया। युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने कटकमसांडी क्षेत्र के सभी वार्ड पार्षदों को पौधा देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्हें एक ऑफिस बैग दी गई जिससे कागजात दस्तावेज अपने विकास की नई कहानी को सहेज कर रख सकें।
इसे भी पढ़ें : मिल गया ब्रेन कैंसर का इलाज, आईआईटी दिल्ली के छात्र ने बनाई दवा
मौके पर युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई किरण की उम्मीद 2024 में दिखाई देगी। जिसके लिए कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि कम से कदम मिलाकर चलें और विकास की किरणें खास से लेकर आम लोगों तक पहुंचे और कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति को सेवा सहयोग समिति के विकास कार्यों का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के वार्ड पार्षद बेहतर पहल कर रहे हैं हमें जरूरत है उनकी मदद करने की और उनके साथ एक नया विकास नया आयाम गढ़ने की। स्थानीय लोगों को स्वस्थ करते हुए श्री अजमेरा ने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र में महिला पुरूष को रोजगार दिए जाएंगे और विकास के अनेकों काम किए जाएंगे सिर्फ उन्हें सेवा सहयोग समिति को जानकारी देने की आवश्यकता है।
इसे भी पढ़ें : झुमरा बाजार में गंदगी का अंबार, स्वास्थ्य खतरे का संकेत!
मौके पर पूर्व जिला परिषद विजय सिंह भोगता, कटकमदाग प्रमुख प्रतिनिधि प्रमुख उदय साव, मुखिया प्रतिनिधि इरशाद आलम, प्रदीप पांडेय, उप मुखिया महादेव साव, प्रदीप रविदास, गुलाम अहमद, सुनीता देवी, अनीता देवी, प्रसाद मेहता, अलखू रविदास, ईश्वर प्रसाद मेहता, बिंदु देवी, इंद्रदेव भुइंया, रुपेश यादव, भोला कुमार दास, मुकेश साहू सहित कई लोग मौजूद रहें।