New Delhi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने किसान नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी को किसानों की समस्याओं से अवगत कराया।
वहीं, बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा – हमने अपने घोषणा-पत्र में कानूनी गारंटी के साथ एमएसपी का जिक्र किया है। हमने आकलन किया कि इसे लागू किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री की पहल : झारखंड के 27 कामगारों की हुई घर वापसी, मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार
राहुल ने आगे कहा – अभी हमारी एक बैठक हुई है जिसमें यह तय हुआ है कि हम इंडिया ब्लॉक के अन्य नेताओं से बात करेंगे और सरकार पर दबाव डालेंगे कि देश के किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाये।
बैठक में सांसद केसी वेणुगोपाल, राजा बराड़, सुखजिंदर सिंह रंधावा, गुरजीत सिंह औजला, धर्मवीर गांधी, डॉ. अमर सिंह, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और जय प्रकाश मौजूद थे।
बता दें कि किसान नेताओं को संसद में आने की अनुमति राहुल गांधी को उनसे बाहर जाकर मुलाकात करने का फैसले के बाद मिली। राहुल गांधी ने बैठक से पहले कहा था कि हमें अपने कार्यालय में किसानों से मिलने नहीं दिया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : वनवासी कल्याण केंद्र के निर्माण नि:शुल्क कोचिंग सेंटर में नामांकन प्रक्रिया शुरू
इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेताओं ने सोमवार को घोषणा की थी कि वे देशभर में मोदी सरकार के पुतले जलायेंगे और एमएसपी गारंटी को कानूनी बनाने की अपनी मांगों को लेकर नये सिरे से विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे।