Chaibasa: रेल मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि आज सुबह 3:43 बजे चक्रधरपुर मंडल के राजखरसवां पश्चिम आउटर और बड़ाबाम्बो के बीच चक्रधरपुर के पास ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। हादसे की सूचना मिलते ही दुर्घटना राहत चिकित्सा उपकरण स्टाफ और सहायक मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम), चक्रधरपुर के साथ मौके पर पहुंच गए। रेलवे मेडिकल टीम ने सभी को प्राथमिक उपचार दिया और फिर घायलों को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया। हादसे में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल है। इसके अलावा चार लोगों को मामूली चोट आई है।
ट्रेन हादसे के कारण हावड़ा-तितलागढ़ और खड़कपुर- झारग्राम सहित पांच ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं। इसके अलावा बिलासपुर टाटानगर सहित कई ट्रेनों का रूट छोटा कर चलाया जा रहा है रेलवे ने ट्रेन के 80 प्रतिशत यात्रियों को बस से चक्रधरपुर स्टेशन पहुंचाया।
और पढ़ें : हर बार की तरह किसानों के लिए संकट मोचक बनी योगी सरकार
इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे कार्य करने का दिया निर्देश
इसे भी पढ़ें : एनटीपीसी को मिला खदान सुरक्षा पुरस्कार देश भर में ओपनकास्ट कोयला खदान श्रेणी में मिला तीसरा स्थान