भोपाल: हरित क्रांति के जनक डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन ( Dr. M.S. Swaminathan ) की जयंती एवं राष्ट्रगान के रचयिता रबीन्द्रनाथ टैगोर ( Rabindranath Tagore ) की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें याद कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसे भी पढ़ें: HC ने खुले में गोवंश मांस की बिक्री पर कड़ी करवाई करने के दिए निर्देश
हरित क्रांति के जनक को मेरा सादर नमन
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि ” भारत में आधुनिक एवं प्रगतिशील कृषि की नींव रखने वाले, हरित क्रांति के जनक, भारत रत्न डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन जी की जयंती पर सादर नमन करता हूँ। भारतीय कृषि में शोध के माध्यम से सकारात्मक बदलाव, कृषकों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु उत्कृष्ट प्रयासों एवं खाद्यान्न की सुरक्षा हेतु आपके अतुलनीय योगदान को देश सदैव याद रखेगा।”
युगों-युगों तक जन-जन के हृदय में देदीप्यमान रहेंगे
रबीन्द्रनाथ टैगोर को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ” साहित्य जगत के दिव्य प्रकाश पुंज, राष्ट्रगान जन गण मन के रचयिता, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित श्रद्धेय रबीन्द्रनाथ टैगोर जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। कला, साहित्य और संगीत के माध्यम से भारतीय सांस्कृतिक चेतना में नव प्राण फूंकने वाले मनीषी के रूप में आप युगों-युगों तक जन-जन के हृदय में देदीप्यमान रहेंगे।”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…