रांची: राजधानी के मोरहाबादी में आयोजित युवा आक्रोश रैली में पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। वहीं रैली में शामिल BJP नेताओं व कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार की गई। आंसू गैस के गोले और पानी की बौछार के बाद पूरी भीड़ तितर-बितर हो गई।
यह भी पढ़े: Jharkhand High Court: कोर्ट ने ED से चाईबासा मनरेगा घोटाला जांच की स्टेटस रिपोर्ट मांगी
बता दे कि मोरहाबादी मैदान में युवा आक्रोश रैली खत्म होने के बाद भाजयुमो के नेतृत्व में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़ने लगे। जैसे ही BJP ने मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़ने की कोशिश की, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन समर्थक नहीं रुके। कई समर्थक कंटीले बैरिकेडिंग पर खड़े होकर प्रदर्शन करने लगे। जिसे रोकने के लिए पुलिस बल ने आंसू गैस के गोले दागने और साथ ही पानी की बौछार भी शुरू कर दी। जिसके बाद पूरी भीड़ तितर-बितर हो गई।
भाजपा ने ऑक्सीजन पार्क और शिबू सोरेन के आवास के पास से मुख्यमंत्री आवास तक जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने दोनों जगहों पर सख्त घेराबंदी कर रखी थी। दोनों जगहों पर बैरिकेडिंग की गई थी। उसके ऊपर कंटीले तार लगा दिए गए थे, ताकि आसानी से बैरिकेडिंग को कोई पार न कर सके।
भाजपा ने दो तरफ से कांके रोड स्थित सीएम आवास की ओर जाने की कोशिश की। इन दोनों जगहों पर पुलिस पहले से मुस्तैद थी। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को मोरहाबादी मैदान से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा। पुलिस ने चारों ओर से मैदान को घेर रखा है। किसी भी सूरत में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…