उज्जैन: शहर में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है। वहीं, भाद्रपद मास के प्रथम सोमवार पर शाम को भगवान महाकाल की छठी सवारी भी निकलेगी। भाद्रपद मास के प्रथम सोमवार और जन्माष्टमी का संयोग होने के कारण आज सवारी लौटने के दौरान हरि-हर का मिलन होगा। हजारों श्रद्धालु इस अद्भुत क्षण के साक्षी बनेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस मौके पर मौजूद रहेंगे। वे यहां रात्रि में द्वारकाधीश गोपाल मंदिर और सांदीपनि आश्रम में भगवान का अभिषेक पूजन कर महा आरती करेंगे।
यह भी पढ़े: बिश्नोई समाज के जन्माष्टमी कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री, कुलदीप बिश्नोई ने किया स्वागत
गोपाल मंदिर उज्जैन के प्रशासक अजय धनके ने बताया कि बाबा महाकाल की सवारी और कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व एक ही दिन होने से श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह हैं। इस शुभ अवसर पर शाम 6:00 बजे गोपाल मंदिर पर हरिहर मिलन होगा। उन्होंने बताया कि मंदिर में संध्या आरती के पश्चात भगवान गोपाल जी का महाभिषेक किया जाएगा। रात्रि 10:00 बजे मुख्यमंत्री डॉ. यादव गोपाल मंदिर में भगवान का दर्शन करेंगे। रात्रि 12:00 बजे तक भगवान के दर्शन पूजन, अभिषेक और आरती की जाएगी। रात्रि 2:00 बजे तक भगवान के दर्शन के लिए मंदिर के पट खुले रहेंगे।
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को एक कतार में चल कर सिंगल लाइन से दर्शन कराए जाएंगे। इस बार मंदिर के बाहर सड़क पर भी एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी, जिससे निरंतर लाइव दर्शन श्रद्धालुओं को होंगे। वहीं, 27 अगस्त को नंद महोत्सव मनाया जाएगा। भगवान पालना झूलेंगे। भक्तों को पंजेरी महाप्रसादी का वितरण होगा।
द्वारकाधीश गोपाल मंदिर के मुख्य पुजारी मधुर शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी पर भगवान केसरिया रंग के वस्त्र धारण करेंगे। भगवान के श्रृंगार की सभी सामग्री विभिन्न स्थानों से मंगवाई गई है। भगवान के मुकुट और जेवर राजकोट से लाए गए है। माता रुक्मिणी की साड़ी बनारस से मंगवाई गई है। इसी तरह भगवान के शंख, चक्र, गदा, पद्म का निर्माण नाथद्वार से लाई सामग्री से किया गया है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…