Bokaro : शहर के सेक्टर-3 स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में झारखंड किधर विचार गोष्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रवादी विचार मंच द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय कृषि मंत्री सह झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान बोकारो पहुंचे। जहां हवाई अड्डे पर धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, विधायक बिरंचि नारायण ने उनका जोरदार स्वागत किया।
यह भी पढ़े: सहायक शिक्षकों के वेतन में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी
सर्वप्रथम राष्ट्रवादी विचार मंच द्वारा गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान के फोटो पर दीप प्रज्वलित एवं माला अर्पण कर गया। केंद्रीय मंत्री कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य की हेमंत सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने आदिवासी बच्चियों के साथ बांग्लादेशियों द्वारा शादी कर जमाई टोला बनाने से लेकर, केंद्र सरकार द्वारा राज्य को दी जा रही विकास योजनाओं के पैसे को खाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य को बचाने की जरूरत है। राज्य में मुख्यमंत्री और विधायक बनाने नहीं आया झारखंड को गोवा कि तरह नोचा जा रहा है। सभी को झारखंड को बचाने के लिए आगे आना होगा, नहीं तो यह राज्य पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा।
संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे पूर्व अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष जगन्नाथ शाही ने कहा कि जब तक झारखंड की अबू हवा में शिबू सोरेन की आवाज घूमती थी तब तक किसी ने भी आदिवासी बहु बेटियों पर आंख उठा कर देखने का काम नहीं किया, वह एक बहुत बड़े सनातनी है। ऐसे में आज उनके पुत्र क्या कर रहे हैं यह पूरा राज्य देख रहा है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…