Ranchi : झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने PM मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि, 80 हजार करोड़ की योजनाओं का हर्ष कहीं चुनावी जुमले न निकले क्योंकि चुनाव में प्रधानमंत्री इस तरह के कई योजनाओं का शिलन्यास करते हैं इसके पूर्व भी प्रधानमंत्री ने झारखण्ड के कई योजनओं का घोषणा किया। लेकिन उसका फलाफल क्या है ये झारखण्ड की जनता जानती है।
प्रधानमंत्री पहले ये बताये की हमारा 1 लाख 36 हजार करोड़ रूपया कब मिलेगा। जनजातिये समुदाय को सौवगात का झांसा न दे। सरना धर्म कोर्ड पर चुपी क्यों, मणिपुर मे सौवगात क्यों नहीं, जातिये जनगणना पर प्रधानमंत्री खमोश क्यों ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण क्यों नहीं, जबकि हमाने विधानसभा से पारित किया उन्होंन कहा कि कांग्रेस ही जनजाति समुदाय की हितैशी हैं। प्रधानमंत्री भ्रम न फैलये। प्रधानमंत्री के एजेंडे में चुनाव के वक्त ही जनजातीय समुदाय शामिल होता है।
यह भी पढ़े : साहिबगंज में बम विस्फोट कर रेलवे ट्रैक उड़ाया, लोगों की सजगता से बड़ा हादसा टला
प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार के भाषण पर तंज कस्ते हुए कहा कि न्यायालय द्वारा जिन्हें भ्रष्टाचार में आरोपी माना गया वे आज भाजपा में हैं। राज्य के और आरोपियों से उनके मुख्यमंत्री मिल रहे हैं और प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार पर बात कर रहें है। भ्रष्टाचार के मामले में प्रधानमंत्री को अपने गिरेबान में देख लेना चाहिए।
यह भी पढ़े : PM मोदी ने झारखंड बीजेपी कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों से की मुलाकात
यह भी पढ़े : साहिबगंज में बम विस्फोट कर रेलवे ट्रैक उड़ाया, लोगों की सजगता से बड़ा हादसा टला
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…