Ranchi। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी का एक प्रतिनिधिमंडल आज चुनाव आयोग में राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिला और एक ज्ञापन और पेन ड्राइव सौंपा, जिसमें भाजपा द्वारा जामताड़ा के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. इरफान अंसारी पर लगाए जा रहे आरोपों की सत्यता थी।कांग्रेस नेता डॉ. राजेश गुप्ता “छोटू”, राजन वर्मा और प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शहदेव ने कहा कि डॉ. इरफान अंसारी हमेशा से भाजपा नेताओं के निशाने पर रहे हैं। उन पर लगाया गया आरोप निराधार है और भाजपा जामताड़ा के चुनाव में काफी पीछे है, इसलिए चुनाव में बने रहने के उद्देश्य से इस प्रकार का आरोप लगाया गया है।
यह भी पढ़े : जयराम महतो दो जगह से लड़ेंगे चुनाव
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयुक्त से कहा कि भाजपा द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो प्रसारित किया जा रहा है। इस विकृत वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित कर कांग्रेस प्रत्याशी और पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। मूल वीडियो में डॉ. इरफान द्वारा सीता सोरेन का नाम तक नहीं लिया गया है और न ही किसी प्रकार की अनुचित भाषा का प्रयोग किया गया है। इसके बावजूद भाजपा द्वारा इस वीडियो को राजनीतिक लाभ लेने के लिए तोड़-मरोड़ कर प्रसारित किया गया है, जिससे जनता के बीच कांग्रेस प्रत्याशी की गलत छवि बनाने का प्रयास हो रहा है।
डॉ. इरफान अंसारी अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं और उनकी लोकप्रियता न केवल अल्पसंख्यक बल्कि सभी समुदायों में है। ऐसे में डॉ. इरफान अंसारी की छवि को ही नहीं, बल्कि पार्टी की छवि को भी आघात पहुंचा है। यह जामताड़ा की जनता को गुमराह करने का एक सुनियोजित षड्यंत्र है। इसी प्रकार का गलत प्रचार भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन और उनकी बेटी द्वारा पूर्व के लोकसभा चुनाव के दौरान भी किया गया था। उस समय उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष और नाला विधायक रविंद्र नाथ महतो और उनके बेटे पर झूठे आरोप लगाए थे, जिसे जांच के बाद गलत पाया गया था।
पार्टी की ओर से आग्रह किया गया कि भविष्य में ऐसे किसी भी प्रकार के झूठे और भ्रामक प्रचार पर रोक लगाने हेतु सख्त कदम उठाए जाएं ताकि चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष और स्वच्छ बनी रहे और भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।