Dhanbad। गोविंदपुर स्थित जीटी रोड पर फकीरडीह के पास सोमवार की सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 7 बजे रूबी खातून (26) अपनी बेटी सीपत परवीन (08), बहन जानवी उर्फ आयत परवीन (15) और उनके पड़ोस की ही रहने वाली दुर्गेश शाह की पुत्री ट्यूशन जाने के लिए सड़क पार करने की तैयारी में थे, इसी दौरान तेज रफ्तार एक पिकअप वैन ने चारों को बुरी तरह से रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही रूबी, सीपत और जानवी की मौत हो गई। जबकि दुर्गेश शाह की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे स्थानीय लोगों ने तत्काल स्थानीय एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़े : आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में उम्मीदवार सुनीता चौधरी पर मामला दर्ज
वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। इसके बाद घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे बीडीओ जहीर आलम, सीओ धर्मेंद्र कुमार दुबे और स्थानीय थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम अली ने लोगों को समझा कर शांत कराया। वहीं घटना में शामिल पिकअप वैन जो बिहार का बताया जा रहा है, उसके मालिक ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा और घायल बच्ची के इलाज का पूरा खर्च देने का आश्वासन दिया है।