Dhanbad| जिले के निरसा पॉलिटेक्निक में बने ईवीएम डिस्पैच सेंटर में दिल का दौरा पड़ने से मतदान कर्मी कार्तिक घोष (56) की मौत हो गई। चुनावी ड्यूटी में तैनात कार्तिक घोष आज ईवीएम कलेक्ट करने निरसा स्थित पॉलिटेक्निक डिस्पैच सेंटर गए हुए थे।
यह भी पढ़े: दूसरे चरण में 38 विधानसभा क्षेत्रों के 14,218 बूथों पर सुबह सात बजे से होगा मतदान
जानकारी के अनुसार, चासनाला स्थित सेल कर्मी कार्तिक घोष को चुनावी डियूटी में तैनात किया गया था। वह निरसा पॉलिटेक्निक पहुंचे थे और डिस्पैच सेंटर में मतदान से संबंधित सामानों को तैयार करवा ही रहे थे। इस बीच उनके सीने में तेज दर्द उठा और वह वहीं अचेत होकर गिर पड़े। इसके बाद वहां मौजूद अन्य मतदान कर्मियों ने उन्हें निरसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें धनबाद ले जाने की सलाह दी लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।