Chatra। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चतरा कॉलेज परिसर में शनिवार को सिमरिया और चतरा विधायक का मतगणना संपन्न हो गया। दोपहर तीन बजे तक दोनों सीटों का रिजल्ट आ गया। सिमरिया में 24 राउंड और चतरा में 27 राउंड में मतगणना की गई।
यह भी पढ़े: इंस्टाग्राम पर थे 5.6 मिलियन फॉलोअर्स, लेकिन चुनाव में नेताजी को मिले मात्र 150 वोट
सिमरिया से बीजेपी प्रत्याशी कुमार उज्जवल ने झामुमो प्रत्याशी मनोज चंद्रा को कड़े संघर्ष से लगभग 4001 मतों से हराया जबकि चतरा से लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान ने राजद प्रत्याशी रश्मि प्रकाश को 18401 मतों से हरा दिया है। आज निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप और एसपी विकास पांडेय मतगणना के दौरान दिनभर मुस्तैद रहे। चतरा की दोनों सीटों पर एनडीए की जीत होने की खुशी में कार्यकर्ताओं ने सड़कों में जमकर आतिशबाजी की और ढोल-नगाड़े की थाप पर जमकर थिरके।