Ranchi| बांग्लादेश में अल्पसंख्यक अत्याचार की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इसके विरोध में सर्व सनातन समाज के आह्वान पर मोराबादी मैदान में समाज के काफी लोग पूरे राज्य से इकट्ठे हुए। विभिन्न संगठनों के वक्ताओं के अलावा साधु संतों का भी संबोधन हुआ। सबने एक स्वर से घटनाओं की निंदा की और इस पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की। सभा स्थल से जुलूस की शक्ल में लोगों का समूह शहर के विभिन्न मार्गों से होकर राजभवन के लिए रवाना हुआ जहां राज्यपाल से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपा जाएगा।
यह भी पढ़े: हजारीबाग में पलटी यात्री बस, एक दर्जन से अधिक लोग घायल, 6 को लगी गंभीर चोट