Lucknow : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सम्पर्क प्रमुख रामलाल से शुक्रवार को भारती भवन संघ कार्यालय पर वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य रूप से आरक्षण में उपवर्गीकरण समेत कई विषयों पर उनका ध्यान आकृष्ट कराया। रामलाल ने कहा कि वाल्मीकि समाज की उपेक्षा हुई है, लेकिन संघ परिवार सदैव उनके साथ है। वाल्मीकि समाज को स्वरोजगार के लिए स्वावलंबी भारत एवं स्टैंडअप इंडिया जैसी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आने की आवश्यकता है।
रामलाल ने कहा कि देश के वंचितों को आरक्षण का लाभ मिले यह सोच संघ की भी है। सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने जब कहा कि आरक्षण की समीक्षा होनी चाहिए तब कुछ लोगों ने उसका गलत मतलब निकाल लिया। चंदन लाल वाल्मीकि ने लखनऊ में धानुक समाज की बस्ती नहर किनारे हैदर कैनाल छितवापुर पैजाबा के ध्वस्तीकरण पर रोक लगाने, लवकुश नगर बस्ती के स्वामित्व के पट्टे, बिजनौर जिले की नगर पंचायत जलालाबाद के राजू वाल्मीकि और बदायूं जिले की नगर पंचायत रुदायन के कालीचरण सफाई कर्मचारी की मनमाने ढंग से सेवामुक्त करने के विषय पर बात की।
यह भी पढ़े: दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं की फोर्ब्स सूची में सीतारमण सहित 3 भारतीय महिलाएं
महादलित परिसंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चंदन लाल वाल्मीकि, देवीदीन (भारतीय बांसफोर परिवार महासमिति), अनील दीवान (वाल्मीकि संस्थापक वाल्मीकि समाज जन चेतना मंच), जगदीश अटल (वाल्मीकि महामंत्री लखनऊ महानगर कर्मचारी यूनियन) समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। बैठक के बाद प्रतिनिधिमंडल ने प्रांत प्रमुख सामाजिक समरसता गतिविधि राज किशोर से भी सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की। इस मौके पर संघ के क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख सुरेशचन्द्र और प्रांत के विशेष सम्पर्क प्रमुख प्रशान्त भाटिया उपस्थित रहे।