Odisha| कलुंगा रेलवे फाटक पर एक भीषण रेल दुर्घटना हुई है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। तीन बाइक सवार फाटक पार करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद रेल यातायात बाधित हो गया है और राहत और बचाव कार्य जारी है। पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और वहां रेलवे यातायात को फिर से सुधारने के लिए कार्य कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: ठंड के कारण टूट गई शादी !