Koderma | तिलैया डैम ओपी और चंदवारा थाना क्षेत्र के पिपराडीह गांव के एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान शोभा दास के पुत्र आशीष दास (उम्र 26 वर्ष) के रूप में हुई है, जो ग्राम पिपराडीह, थाना चंदवारा के निवासी थे। मिली जानकारी के अनुसार, आशीष ने अपने घर के कमरे में पंखे के सहारे फांसी लगा ली। जब उनके परिजनों ने दरवाजा खटखटाया और नहीं खुला, तो उन्होंने दरवाजा तोड़ा और देखा कि आशीष फांसी पर लटका हुआ था। उस वक्त उनकी सांसे चल रही थीं। परिजनों ने उन्हें तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उनकी मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़े: रूस के कजान शहर पर बड़ा ड्रोन हमला
परिजनों ने तिलैया डैम ओपी थाना को सूचना दी। सूचना पाकर तिलैया डैम ओपी प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना के बाद पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है। फिलहाल फांसी लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक का एक पुत्र भी है।