स्वदेश संवाददाता
बड़कागांव विद्यालयों में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए सरकारी स्तर पर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार बच्चों को एमडीएम, छात्रवृत्ति, पोशाक, निशुल्क पाठ्य पुस्तक दे रही है। अब बच्चों को स्कूल बैग दिया जा रहा है ताकि बच्चे निजी विद्यालय की तरह सज-धजकर आ सकें। इसके तहत सोमवार को उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय डाड़ी कलां में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों के बीच 226 बच्चों को स्कूल बैग का वितरण किया गया। बैग पानेवाले बच्चों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोहम्मद शाहबाज ने कहा कि सरकार बच्चों को विद्यालय आने के लिए कई योजनाएं चलाती है। योजनाओं का लाभ देने का मुख्य उद्देश्य बच्चों के शिक्षा स्तर में सुधार लाना है। उप मुखिया हसमत अली ने कहा कि वैसे बच्चे जो प्रतिदिन स्कूल नहीं आते हैं उन्हें स्कूल लाने में अभिभावकों को सहयोग करने की जरूरत है। क्योंकि अभिभावकों के प्रयास से विद्यालय में संचालित योजनाओं को बल मिलता है। पसंस फयूम अंसारी ने कहा कि सरकार समय-समय पर शिक्षा से जुड़ी सामग्री दे रही है। इसलिए अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो० असलम अंसारी ने अभिभावकों से बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने की अपील की। वहीं बच्चों का कहना था कि अपने घर से किताब और पेंसिल प्लास्टिक या झोला में ले जाना पड़ता था। इस क्रम में कई बार रास्ते में ही पठन-पाठन की सामग्री गिर जाती थी। अब वे स्कूल बैग में ही अपनी किताबें व अन्य सामग्री लाएंगे। मौके पर एसएमसी अध्यक्ष मो० शाहबाज़, उपाध्यक्ष दाई हलीमा, पंसस फयूम अंसारी, उप मुखिया हसमत अली, पूर्व अध्यक्ष बरकत अली अभिभावक उल्फत अंसारी सहित विद्यालय के छात्र-छात्राए व अभिभावक मौजूद थे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now